खुलासा ने पहले ही चेताया, देर रात चाय की दुकाने खुलने से होते है झगड़े, रविवार रात को युवक को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा - Khulasa Online खुलासा ने पहले ही चेताया, देर रात चाय की दुकाने खुलने से होते है झगड़े, रविवार रात को युवक को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा - Khulasa Online

खुलासा ने पहले ही चेताया, देर रात चाय की दुकाने खुलने से होते है झगड़े, रविवार रात को युवक को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा

बीकानेर। पिछले दिनों कोटगेट थाना एरिया में दो युवकों के साथ बर्बरता से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब जस्सूसर गेट एरिया में एक युवक की धुनाई का मामला सामने आया है। जस्सूसर गेट स्थित पुलिस चौकी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर इस युवक को भी दौड़ा-दौड़ाकर इतना पीटा गया कि अधमरा हो गया। बाद में उसे भगा दिया गया। रविवार देर रात की इस घटना पर सोमवार सुबह तक कोई मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। जस्सूसर गेट पर रविवार की देर रात किसी बात पर झगड़ा हो गया। इस दौरान एक युवक को जबरन पकडक़र पीटा गया। वो भागने लगा तो कुछ लडक़े उसके पीछे भाग और फिर पीटा। बाद में पंद्रह-बीस लडक़े झुंड बनाकर उसे दूर तक लेकर आए

और एक दुकान पर फिर पीटने लगे। इस दौरान हर कोई इस हरकत को देखता रहा लेकिन किसी ने बचाने का प्रयास नहीं किया। मारपीट क्यों हुई? इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है। नयाशहर थाने में भी इस आशय का कोई मामला सोमवार सुबह तक दर्ज नहीं हुआ। अलबत्ता, मारपीट का वीडियो जरूर वायरल हो रहा है। नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बीट कांस्टेबल के माध्यम से मारपीट करने वाले और पीडि़त का पता लगाया जा रहा है। अब तक थाने में किसी ने शिक

ायत दर्ज नहीं कराई। खुलासा न्यूज पोर्टल पिछले काफी दिनों से शहर में देर रात खुलने वाली चाय की दुकानों पर अपराधिक युवकों के जमावड़ा को लेकर खबरें प्रकाशित कर रहे है। लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण दुकानें पूरी रात खुली रहती है जहां पर गांजा चरस, एमडी बेचने वाले तस्करों का जमावड़ा रहता है। जहां पर नशे में झगडा करते है और वहीं झगडा मौत का कारण बन जाता है। अगर पुलिस ने समय रहते इन शहर की दुकानों को बंद नहीं करवाया तो कभी कोई बड़ा हादसा हो जायेगा। इससे पहले कोटगेट थाना एरिया में दो युवकों के साथ बर्बरता से मारपीट का मामला दबा ही रह गया। इस मामले में भी कि सी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ है। तीन युवकों ने यहां मारपीट की थी, मामला पुलिस के उच्चाधिकारियों तक भी पहुंचा लेकिन एफआईआर नहीं हुई। सीओ सिटी दीपचंद ने माना कि मारपीट हुई है लेकिन एफआईआर किसी ने नहीं कराई। ये मामला एक महिला के साथ छेड़छाड़ के बाद का है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26