Gold Silver

बिन्नाणी समाज के गणमान्यों को मिला कोरोना कर्मवीर सम्मान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना महामारी में बिन्नाणी समाज के बधुओं की ओर से दिये गये योगदान को लेकर बिन्नाणी भाइपा बिन्नाणी पंचायती ट्रस्ट की ओर से कोरोना कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया। अध्यक्ष सुशील कुमार बिन्नाणी ने बताया कि 73 वर्षीय गोवर्धन दास बिन्नाणी राजा बाबू,डॉ अभिषेक बिन्नाणी,चैन्नई निवासी मोतीचंद बिन्नाणी व कोलकता निवासी मदन मोहन बिन्नाणी का सम्मान किया गया।

Join Whatsapp 26