
बीकानेर/ धरना दूसरे दिन भी रहा जारी , प्रशासन गांवों के संग अभियान में काली पट्टी बांधकर जताया विरोध






खुलासा न्यूज, बीकानेर । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की प्रांतीय संघर्ष समिति के आह्वान पर दिनांक 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक पूरे राजस्थान में उपखंड अधिकारी कार्यालयों के आगे दिए जा रहे धरने के क्रम में बीकानेर में जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने कर्मचारी मैदान में पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामलाल सुथार के नेतृत्व में धरना दिया गया ।धरने में जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा, जिला महामंत्री देवराज जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पंवार , लक्ष्मी नारायण प्रजापत, रोड़वेज कर्मचारी नेता गिरधारी लाल , तेजपाल लखारा , अब्दुल रहमान कोहरी एटक, पूनमचंद गोयल ,शिक्षक नेता सुभाष आचार्य,गोविन्द भार्गव ,आनंद पारीक , चांद रतन सोलंकी, पवन दान चारण , मोहन पांडे , रामलाल सुथार, रामनिवास रोकना,राजेन्द्र आचार्य गजानंद मेहरा, भंवर सांगवाआदि कर्मचारी नेता शामिल हुए ।धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से कर्मचारी महासंघ आंदोलन धरना प्रदर्शन ज्ञापन कर रहा है लेकिन राज्य सरकार द्वारा आज तक कर्मचारियों से संवाद कायम कर उनकी समस्याओं का सकारात्मक समाधान नहीं दिया गया है ।इसलिए पूरे प्रदेश के कर्मचारियों में आक्रोश है। महामंत्री देवराज जोशी ने बताया कि कर्मचारियों की वेतन कटौती व वसूली वापिस लेने, पुरानी पेंशन लागू करने और संविदा ठेका कर्मचारियों को नियमित करने ,रिक्त पदों पर भर्ती करने 8-16- 24- 32 पे स्केल लागू करने आदि मांगों को लेकर अब भी अगर सरकार ने समाधान नहीं दिया तो आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जाएगा ।श्रीलेघा ने बताया कि बीकानेर जिले में सभी उपखंड कार्यालयों के सामने कर्मचारियों ने धरना देकर के अपना विरोध जाहिर किया ।आज के धरने में पटवारी, ग्राम सेवक ,शिक्षक, सहायक कर्मचारी कृषि पर्यवेक्षक पशु चिकित्सा कर्मचारी ,तकनीकी कर्मचारी ,आयुर्वेद विभाग के कर्मचारी ,नर्सेज ,परिचारक आदि वर्गों के कर्मचारी शामिल हुए।


