Gold Silver

बीकानेर में बिगड़ रही स्थिति, सैटेलाइट जस्सूसर गेट हॉटस्पॉट, नोखा में बढ़ा खतरा, जानिए कोरोना मीटर

होली के बाद से कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है।  मंगलवार को जहां 171 पॉजिटिव केस आए थे, वहीं बुधवार को यह संख्या बढ़कर 192 हो गई। पिछले चार दिनों से कोरोना जिले में शतकवीर हो गया है। शहर के साथ साथ अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। जिसके चलते नोखा,श्रीडूंगरगढ़,नापासर में बड़ी संख्या में संक्रमित रिपोर्ट हो रहे है। बुधवार की ओर से जारी रिपोर्ट में करीब 194 नये मामले सामने आएं है। इनमें आज पॉजिटिव में एमडीवी,पवनपुरी ,गंगाशहर से पांच,जस्सूसर गेट ,बड़ा बाजार से दो,कोचरों का चौक,उस्तों की बारी,सर्वोदय बस्ती,मुक्ता प्रसाद,रामपुरा बस्ती,इन्द्रा कॉलोनी ,करणी नगर से तीन,कीर्ति स्तंभ,जूनागढ़,जेएनवीसी ,अम्बेडकर कॉलोनी,सादुलगंज ,के के कॉलोनी ,जयपुर रोड,सागर रोड,बान्द्रा बास ,पटेल नगर,शास्त्री नगर नोखा व श्रीडूंगरगढ़ के मरीज शामिल है।

चिंता की बात यह है कि बीकानेर में बुधवार को मंगलवार की तुलना में जांच कम हुई थी, लेकिन पॉजिटिव ज्यादा आए हैं। पॉजिटिव रेट बढ़ने से पीबीएम अस्पताल में रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसी के साथ बीकानेर में एक्टिव केस की संख्या एक हजार के पार हो गई है। बुधवार को 1150 एक्टिव केस हो गए हैं, जिसमें 1070 होम आइसोलेशन में है जबकि 80 रोगी पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। बुधवार को कोरोना से भामटसर गांव के 71 वर्षीय वृद्ध की मौत भी हो गई।

सैटेलाइट जस्सूसर गेट हॉटस्पॉट

बीकानेर के जिस परकोटे से पहले कोरोना पॉजिटिव सर्वाधिक आ रहे थे, वहीं से अब फिर पॉजिटिव केस की झड़ी लग रही है। परकोटे के अधिकांश लोग सैटेलाइट अस्पताल में अपनी जांच करवा रहे हैं, जहां बुधवार को 23 केस पॉजिटिव आए। इसके अलावा गंगाशहर सेटेलाइट से 13 पॉजिटिव आए हैं। पीबीएम अस्पताल के विभिन्न वार्ड से लिए गए सैम्पल में नौ, फोर्ट डिस्पेंसरी से 18, रेलवे अस्पताल से छह पॉजिटिव केस आए हैं। मुरलीधर व्यास नगर से दो, एयरपोर्ट पर लिए सैम्पल से एक पॉजिटिव केस आया है।

नोखा फिर हॉटस्पॉट

पहली लहर में गांवों में कोरोना का असर कम था लेकिन इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ा प्रभाव है। अकेले नोखा में सत्रह पॉजिटिव केस बुधवार को आए हैं। नोखा के लगभग सभी वार्डों में पॉजिटिव केस हैं। इसके अलावा माेमासर में दो, डूंगरगढ़ में दो, महाजन में तीन, नापासर में चार, बरिसंहसर में चार पॉजिटिव आये हैं। बुधवार को एक मौत भी नोखा के भामटसर में हुई है, जिसका नाम जगमालाराम था। इस साल में अब तक छह मौतें कोरोना से हो चुकी है, जो पॉजीटिव रहते हुए हुई है। वहीं पोस्ट कोविड से भी कुछ मौतें होने की खबर है।

ऐसे पहुंच गए हजार के पार

तारीख पॉजीटिव केस
1 अप्रैल 2021 32
2 अप्रैल 2021 21
3 अप्रैल 2021 39
4 अप्रैल 2021 43
5 अप्रैल 2021 31
6 अप्रैल 2021 74
7 अप्रैल 2021 65
8 अप्रैल 2021 70
9 अप्रैल 2021 94
10 अप्रैल 2021 113
11 अप्रैल 2021 136
12 अप्रैल 2021 107
13 अप्रैल 2021 170
14 अप्रैल 2021 194
बीकानेर में अप्रैल में अब तक कुल पॉजिटिव केस 1188
बीकानेर में वर्ष 2021 में कुल पॉजिटिव 1476
Join Whatsapp 26