Gold Silver

गोली मार कर किया हिरण का शिकार!, तीन शिकार हत्थे चढ़े

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ इलाके में गांव गुंसाईसर बड़ा की रोही हिरण का शिकार किये जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पीछा कर तीन शिकारियों को धर-दबोचा। टीम ने इनकी निशानदेही पर हिरण का कच्चा मांस और हथियार बरामद किया है। बताया जाता है कि तीनों शिकारियों ने गोली मार कर रोही में हिरण का शिकार किया और उसका शव उठाकर अपने ठिकाने पर ले जाकर उसे काट लिया और मांस पकाने की तैयारी कर रहे थे। मौके पर पकड़े गये शिकारियों में श्रीडूंगरगढ़ निवासी नानूराम बावरी,गोरधन और इंद्राज बावरी शामिल है। जिनके कब्जे से हिरण का कच्चा मांस और एक बंदूक जब्त की गई है।

Join Whatsapp 26