सडक़ हादसे में मृतकों की हुई पहचान, चार लोग हुए घायल

सडक़ हादसे में मृतकों की हुई पहचान, चार लोग हुए घायल

सडक़ हादसे में मृतकों की हुई पहचान, चार लोग हुए घायल
बीकानेर। नौरंगदेसर भारतमाला रोड़ पर दर्दनाक सडक़ हादसे में दो व्यक्ति की जान चली गई। वहीं, दो महिलाएं सहित चार लोग घायल हुए है, जिनका पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान लूनकरणसर निवासी कार ड्राईवर कालूराम पुत्र फुसाराम व लूनकरणसर निवासी संतोष कुमार पुत्र भंवरलाल के रूप में हुई। इसके अलावा जमना देवी पत्नी संतोष कुमार, दिनेश गहलोत पुत्र तोलाराम, रामचंद्र पुत्र देवकरण व ज्योति पत्नी दिनेश घायल है, जिनको पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार नौरंगदेसर के पास भारतमाला रोड़ पर एक कार ट्रक के पीछे घुस गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। कार में सवार ड्राईवर कालुराम जिंदा जल गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं संतोष ने भी दम तोड़ दिया। घायलों को पीबीएम अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने के बाद नापासर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। टोल प्लाजा की गाडिय़ों के सहयोग से घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग बाड़मेर की और से आ रहे थे। लेकिन बीच रास्ते नौरंगदेसर के बाद हादसा हो गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |