शादी से 18 दिन पहले दूल्हे की मौत, चारों तरफ छा गया मातम

शादी से 18 दिन पहले दूल्हे की मौत, चारों तरफ छा गया मातम

बाड़मेर में 18 दिन बाद दूल्हा बनने वाले होमगार्ड की हादसे में मौत हो गई। घर पर शादी की तैयारियां जोरों से चल रही थीं। दूल्हा-दुल्हन दोनों परिवार के हर सदस्य के चेहरे पर खुशी का माहौल था, लेकिन हिंडौन सिटी में हुए हादसे ने दोनों घरों की खुशियों को छीन लिया। चारों तरफ मातम छा गया।

 

दरअसल, हिंडौन सिटी में कार्यरत होमगार्ड जवान नेमाराम की शादी 8 जुलाई को होने वाली थी। कुछ ही दिनों में छुट्‌टी लेकर बाड़मेर गिराब गांव में आने वाला था। सोमवार को सुबह हुए हादसे में उसकी जान चली गई। हादसे से करीब 7 घंटे पहले परिवार से बात हुई थी। बोला था- दो दिन में छुट्‌टी लेकर आ जाऊंगा और कपड़े व शादी के कार्ड छपवा दूंगा।

 

परिजनों ने बताया कि नेमाराम (22) की सगाई करीब 2 साल पहले खुडाणी निवासी छगनी (19) के साथ हुई थी। छगनी आठवीं तक पढ़ी है। कुछ माह पहले ही दोनों की शादी की तारीख तय की थी। नेमाराम व छगनी की 18 दिन बाद शादी होने वाली थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |