करंट लगने से किसान की मौत






बीकानेर। करंट लगने से किसान की दर्दनाक मौत। जसरासर थाना क्षेत्र में आज सुबह काम करते एक किसान को करंट लग गया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। जानकारी के अनुसार जसरासर थाना के एक गांव में रहने वाला मोहनलाल जो बिजली का काम कर रहा था अचानक उसको करंट लग गया जिससे व गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजनों ने उसको घायल अवस्था में ही पीबीएम अस्पताल लेकर आये। अस्पताल में डॉक्टरों ने भरसक प्रयास किये बचाने के लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया जहां पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को दिया जायेगा।


