Gold Silver

सड़क हादसे में युवा डॉक्टर की मौत,अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई?

श्रीगंगानगर। रायसिंहनगर कस्बे के एक युवा डॉक्टर की कार सोमवार को अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इससे डॉक्टर की मौत हो गई। डॉक्टर अभी पदमपुर के सरकारी अस्पताल में फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में सेवाएं दे रहा था तथा सोमवार को घर से श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुआ था। कस्बे से करीब सात किलोमीटर दूर अचानक कार पेड़ से जा टकराई और डॉक्टर की मौत हो गई।
रायसिंहनगर के वार्ड आठ का रहने वाला था डॉक्टर
रायसिंहनगर के वार्ड आठ के रहने वाले डॉ.रवि पारीक सोमवाार को किसी काम से श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुए थे। घर से रवाना होने के बाद वे करीब सात किलोमीटर ही चले थे कि गांव 71 आरबी के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। डॉ.रवि इस दौरान गंभीर घायल हो गए। कार पेड़ से टकराने के बाद इसका अगला हिस्सा पिचक गया तथा डॉ.रवि को गंभीर चोटें आई और खून बहने लगा।
एंबुलेंस चालक ने संभाला
हादसा दोपहर करीब ढाई बजे हुआ। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। कुछ देर बाद ही वहां से एक एंबुलेंस चालक गुजरा। उसकी एंबुलेंस में पहले से एक रोगी होने के बावजूद गंभीर घायल डॉ.रवि को रायसिंहनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां पहुंचते-पहुंचते अधिक खून बह जाने से डॉक्टरों ने डॉ.रवि को मृत घोषित कर दिया।
रायसिंहनगर में शोक की लहर
डॉ.रवि करीब तीन वर्ष से पदमपुर के सरकारी अस्पताल में कार्यरत थे तथा कस्बे के वार्ड आठ निवासी शिक्षक शिवप्रकाश जोशी के पुत्र थे। हादसे की जानकारी मिलते ही रायसिंहनगर के सरकारी अस्पताल और उनके घर लोग पहुंचने लगे। कस्बे में पूरा दिन डॉक्टर की इस तरह हादसे में अचानक मौत की चर्चा रही।

Join Whatsapp 26