
पांच पिपली तीर्थ स्थल पर हुआ मृर्ति प्राण प्रतिष्ठा, ग्रामवासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया






बीकानेर। बाबा रामदेव की समाधि स्थल से थोड़ी दूर स्थित पांच पिपली तीर्थ स्थल पर अंतराष्ट्रीय द्वारिका रणुजा संगम संस्थान ट्रस्ट ने जर्जर हो चुके मंदिर का जीर्णोद्वार करवाया था। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश सुखेलचा ने बताया कि तीन वर्षो से जर जर अवस्था में पड़े इस तीर्थ के निर्माण कार्य के लिए ऐका गांव के प्रेम सिंह व खेत सिंह द्वारा संस्थान ट्रस्ट के संस्थापक व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सुखलेचा से वार्ता के बाद तीर्थ श्री पांच पिपली का निर्माण शुरू हुआ, जो आज अपने स्वरुप में आया है। रविवार को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा व अन्य आयोजन हुए, जिसमें संस्थान के पदाधिकारियों व ऐका गांव के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मृर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पंडित अनिल आचार्य व बलदेव कलवाणी व नौरंग ने करवाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच सुरेन्द्र सिंह भाटी ने की। इस अवसर पर भाटी ने सभी पदाधिकारियों का मान समान किया तथा कहा कि ट्रस्ट ने अपने तन मन और धन से मंदिर का निर्माण करवाकर गांव को एक नई सौगात दी है। इसके लिए पूरा ऐका गांव ट्रस्ट का धन्यवाद ज्ञापित करताहै। संस्थान के पदाधिकारी बनवारी लाल रावत, योगश रावत, समाज सेवी राजेश चूरा, मोनित भाटी, एडवोकेट राजेश रावत, शंकर सिंह ठाकुर, दीपक मैहरु, सुरेश सौलंकी, गोंदीशंकर जावरा रतलाम मप्र, बनवारीलाल अग्रवाल, ओमप्रकाश छींपा मोतीलाल अग्रवाल,बृजरतन राठी कैलाश खंडेलवाल आदि बहुसंख्यक बहनो ने भी भाग लिया प्राण प्रतिष्ठा मे मुख्य जजमान सौभाग्यवती गीतादेवी, बनवारीलाल, योगेश रावत अल्का रावत, ओमप्रकाश जी छींपा आदि ने भाग लिया। सरपंच भाटी ने सभी भक्तों से अनुरोध किया कि अभी तक पांच पिपली तीर्थ स्थल निर्माणाधीन है इस काम में सभी भागीदार बने और तीर्थ स्थल को और ज्यादा खुबसूरत बनाये। इस मौके पर सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।


