Gold Silver

मर्डर कर एक्सीडेंट दिखाने के लिए शव को रेलवे ट्रेक पर फेंका, अलग-अलग बात बोलने पर हुआ शक

जयपुर में रेलवे ट्रेक पर युवक की लाश मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के परिजनों ने पत्नी पर कथित प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का आरोप लगाया है। मर्डर कर एक्सीडेंट दिखाने के लिए शव को रेलवे ट्रेक पर फेंका है। प्रताप नगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच SHO प्रताप नगर भजनलाल कर रहे है।

पुलिस ने बताया कि दतवास टोंक निवासी हरजीराम मीणा (56) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बेटे बोदूलाल (30) की हत्या का आरोपी बहू निकिता मीणा और धर्मसिंह मीणा पर लगाया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसका बेटा बोदूलाल गोनेर मोड पर मेघना विहार में किराए से रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। 3 मई 2022 को उसकी शादी लालसोट दौसा निवासी निकिता मीणा (27) से हुई थी। 27 जुलाई को निकिता ने पीहर जाने की कहा। दोपहर करीब 3:15 बजे उसे बस में बैठाकर भेज दिया। पीहर जाने की जगह निकिता अपने पति के कमरे पर जा पहुंची। अगले दिन निकिता ने कॉल कर बताया कि बोदूलाल अपने कमरे पर नहीं है।

 

Join Whatsapp 26