
शहर के इस थाना क्षेत्र में मिला शव






बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में शव मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ज्ञान विधि कॉलेज के पास एक जने के शव की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की पहचान 41 वर्षीय लोकेश मेघवाल के रूप में हुई हैं जो औद्योगिक क्षेत्र गली नंबर 7 का निवासी बताया जा रहा है। युवक की मौत कैसे हुई? इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है। इसम मामले में पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसकी जांच गंगाशहर सीओ द्वारा की जा रही है। बता दें कि शनिवार रात को मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में भी शनिवार रात दो शव मिले थे। जिन की मौत का भी कारण भी अत्यधिक नशा करना था।


