
खान मे दबे युवक का शव बाहर निकाला






बीकानेर। पलाना गांव से पांच किलोमीटर दूर जांगलू-जेगला रोड पर सोनिया प्याऊ के पास कृषि भूमि पर बजरी खुदाई करने उतरा एक युवक 43 फीट गहरे और ढाई फीट चौड़े गड्ढे में मिट्टी के नीचे दब गया। यह घटना मंगलवार करीब चार बजे की है। जिसके एक घंटे बाद देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची और पोकलेन मशीन को बुलाकर युवक को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बुधवार सुबह करीब 7 बजे युवक का शव निकाला जा सका। थानाधिकारी संजय सिंह राठौड़ से मिली जानकारी के अनुसार मृतक नागौर के मेड़ता निवासी लक्ष्मण माली है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार जांगलू-जेगला रोड पर कुशराजसिंह राजीव का खेत है। खेत में बजरी का खनन करने के लिए लीज पर लेने की प्रक्रिया चल रही थी। बजरी खुदाई का लक्ष्मण ने ले रखा था। मंगलवा दोपहर वह 42 फीट गहरे गड्ढे में उतरा तो मिट्टी धंस गई। हादसे के समय मौके पर उसका एक साथी था। उसने गांव के लोगों और परिजनों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोकलेन मशीन से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।


