
कच्चे जोहडे मे मिली युवक की लाश






बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मोमासर बास वाल्मिकी मोहल्ले में लंबे जद्दोजहद के बाद कच्चा जोहड़ खाली हुआ था लेकिन गत दिनों हुई मानसुनी बारिश के बाद इस जोहड़ में पुन: शहरभर का पानी एकत्र हो गया। और यही एकत्रित पानी गुरूवार को एक युवा की मौत का कारण बन गया। कच्चे जोहड़ में पहले जब पानी एकत्र रहता था तब भी कई लोगों की इसमें गिरने से जान जा चुकी थी एवं गुरूवार को पानी पुन: एकत्र होते हुए एक और युवा की जान इस जोहड़ ने ले ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां गुरूवार शाम करीब पांच बजे एक शव उल्टा पड़ा तैरता दिखा तो बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी एकत्र हो गए एवं प्रशासन को भी सुचित किया। लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस व प्रशासन की इंतजार में शव को बाहर निकालने का प्रयास भी शुरू नहीं हो पाया था। मौके पर मौजूद मोहल्लेवासियों को प्रशासन का इंतजार है।


