
झोपड़ी में मिली युवक क लाश






बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र में बनी एक झोपड़ी में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैली गई। गजनेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेजपालसिंह अंगनेऊ ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि सवाई सिंह पुत्र उम्मेदसिंह निवासी अंगनेऊ रोही में अपने खेत पहुंचे और खेत पहुंचकर जब वह खेत में बने झोपड़े में पहुंचे तो देखा मौके पर आसूसिंह पुत्र उम्मेदसिंह जाति राजपूत मृत अवस्था में पड़ा था। इस पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा मृतक के पास मृतक के वारिसन मौजूद थे घटना स्थल की फोटोग्राफी करवाई की है। लाश के पास पड़ी कच्ची मिट्टी में किसी ओर व्यक्ति के पद चिन्ह नहीं मिले है।


