Gold Silver

कोतवाली थाने इलाके में मिले शव की पहचान हुई, इस इलाके का रहने वाला था युवक

बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में रविवार सुबह जेलवेल के पास एक युवक की लाश मिली थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह शव 25 वर्षीय भवानी सोनी पुत्र शंकरलाल सोनी का था। मृतक के भाई प्रभुदयाल ने पुलिस को बताया है कि 29 जुलाई की सुबह 4-5 बजे घर आया। उसने दरवाजा खोला, तब उसके सिर पर चोट लगी थी। पूछने पर घबरा गया, कुछ नहीं बताया और जाकर सो गया। फिर 9-10 बजे बाजार जाने का बोल कर घर से निकला। इसके बाद अगले दिन सुबह उन्हें सोशल मीडिया से पता चला कि उसका शव मिला है।
परिवादी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। जानकारी के मुताबिक मृतक भवानी उर्फ भंवरलाल मूलत: मोमासर का है। वह वर्तमान में अपने चार भाइयों व मां आदि के साथ जेलवैल टंकी के पास जेलवैल रोड़ पर किराए के मकान में रहता था। भवानी पहले मीनाकारी का काम करता है, लेकिन बाद में काम बंद हो जाने की वजह से बेरोजगार था।

Join Whatsapp 26