
बीकानेर में दिन का पारा 35 डिग्री के पार पहुंचा, अब आगे क्या ?






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राज्य में मौजूदा समय में मौसम साफ है और धूप निकल रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान पिलानी, सीकर, फलौदी, चूरू, बीकानेर, गंगानगर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर जिले में 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं बीकानेर , जयपुर, अलवर, बाड़मेर और जैसलमेर में भी दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बीकानेर में आसमान में हल्के बादल छाए फिर भी गर्मी कम नहीं हुई ।
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक आज प्रदेश के उत्तरी हिस्से गंगानगर, हनुमानगढ़ को छोड़कर शेष हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा। इन दो जिलों में अगले कुछ घंटों के दौरान मौसम में बदलाव होने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। 7, 8, 9 सितम्बर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। कहीं-कहीं स्थानीय स्तर पर नमी के चलते आसमान में हल्के बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश होने की संभावना कम है।


