
बीकानेर जिले के ढिंगसरी गांव की बेटियों ने राजस्थान का देश में बढ़ाया मान, नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में कर्नाटक को फाइनल हराकर बनी विजेता






खुलासा न्यूज बीकानेर। कर्नाटक के बेलगांव में चल रही नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप अंडर- 17 बालिका वर्ग में राजस्थान टीम ने एतिहासिक प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में कर्नाटक को 3-1 से हराकर विजेता बनी है। फुटबॉल टीम की 22 खिलाडिय़ों में ढींगसरी (नोखा) की 12 बेटियां भाग ले रही है। राजस्थान टीम में खेल रही सभी बेटियां “मगनसिंह राजवी फुटबॉल क्लब, ढ़ीगसरी (नोखा)” से प्रशिक्षित है। जिनको भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान, अर्जुन अवार्डी एवं राजस्थान फुटबॉल के ब्रांड एम्बेसडर व बीकानेर के गौरव मगनसिंह राजवी के निर्देशन में कोच विक्रम सिंह राजवी के अथक परिश्रम से प्रशिक्षित किया गया है। इसी का परिणाम है कि आज ढ़ींगसरी नोखा की बेटियों ने इतिहास रच दिया। नोखा पूर्व विधायक बिहारी बिश्नोई ने कहा कि पहली बार यह गौरवमयी व एतिहासिक क्षण आया है, जब राजस्थान की कोई महिला टीम फाइनल में विजेता हुई है। इस ऐतिहासिक जीत के लिए मैं कोच विक्रम सिंह राजवी, अभिषेक विंसेंट हैरी व सभी खिलाडिय़ों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।


