[t4b-ticker]

खबर बीकानेर से- इस गांव की बेटी का इंडिया टीम में हुआ चयन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के नोखा तहसील के ढिंगसरी गांव की बेटी मुन्नी भांभू का खेल फुटबॉल-16 इंडिया टीम में चयन हुआ है। कोच विक्रम सिंह राजवी के अनुसार गोवा में आयोजित भारत अंडर-16 टीम ट्रायल का मुन्नी भांभू हिस्सा थी। बड़ी बात यह है कि आज मुन्नी को टीम इंडिया कैंप में शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है, ऐसे में बीकानेर के एक छोटे से गांव ढिंगसरी की बेटी टीम इंडिया में खेलते हुए नजर आएगी। बीकानेर जिले में फुटबॉल में किसी भी बेटी की पहली बड़ी सफलता है। ऐसे में मुन्नी के गांव में खुशी की लहर है। दरअसल ढींगसर गांव फुटबॉल खेल में हमेशा अग्रणी रहा है।

Join Whatsapp