छात्रसंघ चुनावों की तारीख नहीं बदलेगी:मंत्री राजेंद्र यादव

छात्रसंघ चुनावों की तारीख नहीं बदलेगी:मंत्री राजेंद्र यादव

जयपुर। राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों की तारीख आगे बढ़ाने की अटकलों को उच्च शिक्षा और गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने सिरे से खारिज कर दिया है। राजेंद्र यादव ने कहा- छात्रसंघ चुनावों की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। मुझे लगता नहीं है कि चुनाव की को आगे बढ़ाना चाहिए। क्योंकि शिक्षा का नया सत्र भी शुरू हो जाएगा। इसीलिए हमने इलेक्शन शुरुआत में रखे हैं ताकि सितंबर के पहले हफ्ते तक इस पूरे प्रकरण से फ्री हो जाएं। राजेंद्र यादव प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
यादव ने कहा- दो साल से छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए थे। युवाओं में जोश था। मुख्यमंत्री भी चाहते थे कि चुनाव होने चाहिए ताकि एक लीडरशिप भी आती है। उच्च शिक्षा में तालमेल बनता है। चुनाव जीतकर जो अध्यक्ष बनता है, कार्यकारिणी बनती है तो नया रूप आता है। छात्रसंघ चुनाव तय समय 26 अगस्त को ही होंगे, तारीख आगे नहीं बढ़ेगी।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |