Gold Silver

स्कूलों में एडमिशन की डेट फिर बढ़ाई, मामले को लेकर निदेशक ने जताई नाराजगी

बीकानेर. प्रदेश के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि फिर बढ़ाई है। पहले यह तिथि 31 अगस्त थी, लेकिन 7 सितंबर तक बढ़ाई गई है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी किए है। साथ ही कक्षा एक से आठ तक के प्रवेश सत्रपर्यंत चलते रहेंगे। निदेशक ने खेद जताया कि ड्रॉपआउट अनामांकित बच्चों को अभी तक नामांकित नहीं किया गया है। 30 अगस्त तक की शाला दर्पण रिपोर्ट के अनुसार प्रवेशोत्सव अभियान में सर्वे के दौरान चिन्हित ड्रॉपआउट अनामांकित तथा आउट ऑफ स्कूल 77505 विद्यार्थियों में से केवल 36804 विद्यार्थियों को ही विद्यालयों में नामांकित कराया जाना प्रविष्ट किया गया, लेकिन शाला दर्पण रिपोर्ट व सर्वे के अनुसार अब तक 40701 विद्यार्थी विद्यालयों में नामांकित नहीं हुए है।

Join Whatsapp 26