जिले के असाक्षरों का डाटाबेस तैयार होगा, ब्लॉक समन्वयक लगाए

जिले के असाक्षरों का डाटाबेस तैयार होगा, ब्लॉक समन्वयक लगाए

बीकानेर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम (एनआईएलपी) के अंतर्गत जिले के करीब 17 हज़ार से अधिक असाक्षरों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है जिसके तहत जिला कलेक्टर द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में ब्लॉक समन्वयकों की नियुक्ति की गई है I
ब्लॉक समन्वयकों की बैठक बुधवार को जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डीएलसीईओ हेतराम सारण की अध्यक्षता में आयोजित की गई I बैठक में सारण ने कहा कि राज्य सरकार असाक्षरों के कौशल विकास एवं उनके व्यावहारिक उत्थान को ले कर गंभीर है इसलिए प्रत्येक असाक्षर का डाटा ऑनलाइन तैयार किया जा कर उनके कौशल विकास के लिए ऑटलस एप्प के माध्यम से मॉनीटरिंग की जाएगी I उन्होनें ब्लॉक समन्वयकों को संबोधित करते हुए कहा कि असाक्षरों को संख्यात्मक ज्ञान और क्रिटिकल जीवन कौशल के प्रति स्वयं सेवकों के माध्यम से जागरूक करना उनकी प्राथमिकता है I सहायक परियोजना अधिकारी महेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार जिला कलेक्टर द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में समन्वयक लगाए गए हैं जो चिन्हित असाक्षरों की सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाइन कर उनके प्रति विभिन्न प्रशिक्षण आयोजित करेंगे I उन्होनें बताया कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के सहयोग से इस कार्यक्रम में असाक्षरों के कौशल विकास के कार्य किए जाएंगे I सूचना सहायक सुनीता सियाग,अशोक सोनी एवं प्रदीप सिंह राजपुरोहित ने तकनीकी तौर पर बैच मैच का प्रशिक्षण दिया I उन्होनें गूगल फॉर्म विकसित कर सभी पीईईओ से फीडबेक लेने की व्यवस्था भी लागू कीI
बैठक में बीकानेर से राजबाला रावत,श्री डूंगरगढ से नवरतन राजपुरोहित, नोखा से उर्मिला कडवा, लूनकरनसर से पूनम चंद वर्मा,बजू से भँवर लाल,खाजुवाला से दिलीप शर्मा,पूगल से प्रभु दयाल तथा पांचू से तारा चंद उपस्थित हुए I बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार असाक्षरों के लिए विभिन्न स्तरों पर ट्रेनिंग दी जाएगी I

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |