
ढोगी बाबा की काली करतूतों का कारानामा लगातार आ रहा है सामने, बना रहा था इतने बीघा भूमि पर धाम






ढोगी बाबा की काली करतूतों का कारानामा लगातार आ रहा है सामने, बना रहा था इतने बीघा भूमि पर धाम
बीकानेर। सुदर्शना नगर निवासी ढोंगी बाबा के कारनामे पुलिस के सामने आने लगे हैं। छानबीन में उजागर हुआ है कि ढोंगी बाबा ने 30 से ज्यादा लोगों का देह शोषण किया। बदनामी के डर से बचने के लिए इन लोगों ने पुलिस को मौखिक शिकायत भी की है।
सुदर्शना नगर निवासी ललित कुमार प्रजापत शिवशक्ति नागणेच्या ट्रस्ट का ट्रस्टी है और स्वयं में माताजी का निवास होने का दावा करता था। पुलिस ने उसे 5 युवकों का देह शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। ढोंगी बाबा की करतूतें अब पुलिस के सामने आने लगी हैं। लोगों की मौखिक शिकायत पर पता चला है कि उसने 30 से ज्यादा लोगों को अपने जाल में फांसकर उनका देह शोषण किया।
पीडि़त लोगों ने पुलिस को मौखिक शिकायत भी की है। इसके अलावा ढोंगी बाबा उदयरामसर में अपना एक धाम भी बना रहा था। बताया जा रहा है कि उसने उदयरामसर में तीन बीघा जमीन गिफ्ट में हासिल की थी जहां निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। मूर्ति की स्थापना की और एक कमरा भी बना लिया था। व्यास कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज कराने वाले पीडि़त युवकों ने रिपोर्ट में बताया था कि ढोंगी बाबा युवकों को अपने कमरे में बुलाता है और उनके साथ अश्लील हरकत और देह शोषण करता था। युवकों को परिवार के शारीरिक-मानसिक रूप से बीमार होने का डर दिखाता है। ढोंगी बाबा के पास बड़ी संख्या में श्रद्वालु जाते थे जिनमें महिलाएं और युवतियां भी शामिल थीं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अनुसंधान अधिकारी सीओ सदर आईपीएस विशाल जांगिड़ हैं।


