
बीकानेर में बढऩे लगा कोरोना का खतरा,आज आएं फिर इतने पॉजिटिव





खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब बीकानेर में बढ़ती जा रही है। जिसके चलते होली से पहले कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। अभी आई रिपोर्ट में जिले में कोरोना की संख्या अब गांवों में भी बढऩे लगी है। बताया जा रहा है शुक्रवार को 17 नये मामले प्रकाश में आये है। इनमें कोलायत से चार,गिराजसर,रामसर,शीतला गेट,सुजानदेसर,कोडमदेसर,नई लेन गंगाशहर,बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ से एक-एक और मुक्ता प्रसाद से दो से मरीज शामिल है। यह भी पता चला है कि बीकानेर से बाहर से आने वाले करीब 13 मरीज शामिल है। जिनकी जांच रेलवे स्टेशन पर हुई है। इसके अलावा 2 चूरू के मरीज भी शामिल है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |