बीकानेर में कोरोना का खतरा बढ़ा, पुलिस फिर उतरी मैदान में, बंद करवाई दुकानें

बीकानेर में कोरोना का खतरा बढ़ा, पुलिस फिर उतरी मैदान में, बंद करवाई दुकानें

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर के खौफ के चलते बीकानेर पुलिस सतर्क हुई है। एक बार फिर पुलिस मैदान में उतरी है। बाजारों में घूमकर मास्क लगाने की अपील के साथ दुकानें बंद करवाई।

पिछले दो दिन में बीकानेर में 72 कोरोना रोगी सामने आए हैं, इनमें कुछ श्रीडूंगरगढ़ और नोखा से आए हैं। ऐसे में इन्हीं दो कस्बों की पुलिस सबसे पहले मैदान में उतरी है। श्रीडूंगरगढ़ की सड़कों पर आज पुलिसकर्मी कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से गश्त पर निकले। सीओ दिनेशकुमार, सीआई वेदपाल शिवराण की अगुवाई में कॉन्स्टेबल देवेंद्र शर्मा, योगेश आदि पुलिस जवान पैदल ही घुमचक्कर चौराहे से मुख्य बाजार तक घूमे। सीओ दिनेश कुमार ने बताया कि जिले सहित श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में कोरोना फैलने लग गया है। इसलिए दुकानदारों के साथ ग्राहकों को भी कोविड प्रोटोकॉल पालन करने की इस दौरान नसीहत दी गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |