
कोरोना का खतरा फिर बड़ा आज आये इतने पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव न के बराबर हो गया है। नतीजन आंकड़ों में भी लगभग स्थिरता आ गई है। शुक्रवार को आई पहली रिपोर्ट में महज एक नया केस रथखाना से सामने आया है। वही दूसरे रिपोर्ट में 3 केस और सामने आये हे ।बीकानेर जिले में एक महिला कोरोना डेल्टा प्लस वेरिएंट का संक्रमण मिला है महिला 65 वर्षीय है और यह बीकानेर की रहने वाली है। चिकित्सा विभाग ने इसकी पुष्टि की है। यह जानकारी कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने दी।


