खतरा टला नहीं,अब भी रहे सतर्क,शुक्रवार को हुई पांच मौतें

खतरा टला नहीं,अब भी रहे सतर्क,शुक्रवार को हुई पांच मौतें

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना के कम होते सरकारी आंकड़े निश्चित रूप से शुकुन दे रहे है। लेकिन हकीकत में जांच में आ रही कमी से संक्रमितों की संख्या पर तो लगाम लग गया। परन्तु मौत के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे है। प्रतिदिन पांच से पन्द्रह तक मौतें कोरोना संक्रमण के चलते हो रही है। शुक्रवार को दोपहर तक पांच जने कोरोना की जंग हार गये। इसमें अकेले चार तो श्रीडूंगरगढ़ के वांशिदे रहे। इसके अलावा एक बीकानेर के रताणी व्यासों के चौक का युवक था। जानकारी के अनुसार बीकानेर के रताणी व्यासों चौक निवासी 35 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गई। वहीं श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर में 60 वर्षीय पुरूष,मोमासर बास की 90 वर्षीय महिला, बेनिसर में पोस्ट कोविड से 25 वर्षीय युवक,कालूबास, करणी नगर में 52 वर्षीय पुरूष की मृत्यु कोरोना से हुई है। आपको बता दे कि एक अप्रेल से 30 अप्रेल तक जिले में 89 जने कोरोना की जंग हार गये थे। वहीं एक मई से 28 मई दोपहर तक 270 जनों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। इन सबको मिलाकर अब तक 359 जने कोरोना के काल का ग्रास बन गये है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |