गाड़ी की सर्विस कराने गया कस्टमर पानी समझ पी गया सैनिटाइजर, बेहोश युवक को कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती

गाड़ी की सर्विस कराने गया कस्टमर पानी समझ पी गया सैनिटाइजर, बेहोश युवक को कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती

कोरोना संक्रमण के इस दौर में सैनिटाइजर आम जीवन का हिस्सा बन गया है। ऐसे में कोरोना को रोकने के लिए हर जगह सैनिटाइजर आसानी से उपलब्ध होता है। लेकिन सैनिटाइजर की उपलब्धता कई बार आम इंसान के लिए परेशानी का कारण भी बन जाती है। ऐसा ही हुआ उदयपुर के रोहित के साथ जिन्होंने सैनिटाइजर को पानी समझ पी लिया। जिसके बाद रोहित अचेत हो गए और अब अस्पताल में उनका उपचार जारी है।

दरअसल, रोहित अपनी सुजुकी गाड़ी को ठीक कराने कुम्हारों का भट्टा स्थित सर्विस सेंटर पर पहुंचे थे। इस दौरान कस्टमर लांच की टेबल पर सैनिटाइजर की बोतल रखी हुई थी। जिसे रोहित ने प्यास लगने पर पानी समझ पी लिया। पीते ही उसे समझ आ गया कि उसने कुछ और पी लिया है। कर्मचारियों से पूछा तो पता चला कि वह सैनिटाइजर था। कुछ भी समझ नहीं आया तो रोहित वहीं बैठ गया। बाद में अपनी बाइक लेकर रवाना भी हो गया, लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। अब रोहित एमबी अस्पताल में भर्ती है और इलाज चल रहा है।

रोहित ने लगाया सर्विस सेंटर पर आरोप
रोहित ने बताया कि मैं अपनी गाड़ी लेने सुजुकी सर्विस सेंटर गया था, लेकिन वहां पर पानी की बोतल में सैनिटाइजर भर रखा हुआ था। उस पर किसी तरह का कोई लेबल भी नहीं था। इस दौरान गर्मी से परेशान होकर मैंने पानी समझ सैनिटाइजर पी लिया। इसके बाद मेरी तबीयत भी बिगड़ना शुरू हो गई, लेकिन सर्विस सेंटर प्रबंधन द्वारा मेरी कोई मदद नहीं की गई। ऐसे में अब तबीयत में सुधार होने के बाद में सर्विस सेंटर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।

सर्विस सेंटर संचालक ने बताइए रोहित की लापरवाही

सुजुकी सर्विस सेंटर के संचालक ने कहा कि इस पूरे मामले में हमारी कोई गलती नहीं है, क्योंकि बोतल की बनावट और उस पर स्प्रे का ढक्कन लगा था। कस्टमर द्वारा लापरवाही बरतते हुए उसे पानी समझ पी लिया गया। बावजूद इसके हम उसकी हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |