
महिला की हत्या से नहीं उठा पर्दा, पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा थानान्तर्गत में वृद्ध महिला की हत्या के मामले में पुलिस तीन बाद भी कोई खुलासा नहीं कर पाई है। हत्या धारदार हथियार से हुई है लेकिन किस तरह के हथियार का उपयोग हुआ और किसने हमला किया है। इन सवालों के जवाब अब भी पुलिस के पास नहीं है। कुछ संदिग्धों पर पुलिस ने अपनी नजर टिका रखी है लेकिन सबूत के इंतजार में पुलिस फिलहाल किसी को दबोचने की कोशिश नहीं कर रही। चरकड़ा गांव में 77 साल की महिला चंद्र कंवर की हत्या दो दिन पहले हो गई थी। तब महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए थे। महिला का पोस्टमार्टम करवाया गया और मौके पर FSL की टीम और डॉग स्क्वायड से भी पड़ताल की थी लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आए हैं। नोखा थानाधिकारी अरविन्द सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस को दो-तीन लोगों पर संदेह है लेकिन फिलहाल रिपोर्ट्स आने पर कार्रवाई आगे बढ़ सकेगी।
ढाणी में अकेले रहती थी वृद्धा
वृद्धा चंद्रकंवर चरकड़ा गांव से दो किलोमीटर आगे अकेले रहती थी। हत्या के दिन उसका बेटा ही हर रोज की तरह संभालने गया था। तब वो मृत अवस्था में मिली। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस का मानना है कि बाहरी लोगों ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की है। इस दौरान किसी धारदार हथियार से उसे मारा गया। पुलिस अभी हथियार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे रही है।


