
कूलर ठीक करते समय आया करंट, किशोर की मौत






चूरु। चूरू शहर के वार्ड 54 में कूलर ठीक करते समय 17 वर्षीय नाबालिग लडक़े के करंट लगने से मौत हो गई। करंट लगने के बाद परिवार के लोग घायल को लेकर राजकीय डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस वार्ड में पहुंची और परिवार के लोगों से घटना की जानकारी ली। अस्पताल चौकी प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल कृष्णदेव सिंह ने बताया कि वार्ड 24 निवासी रूपेश सैनी (17) घर में कूलर सही कर रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और बेहोश होकर नीचे गिर गया। इसके बाद परिजन उसको लेकर राजकीय डीबी अस्पताल पहुंचे, जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। कृष्णदेव सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने लिखित में रिपोर्ट दी और बिना पोस्टमार्टम किए शव लेकर चले गए। अस्पताल में मौजूद मोहल्ले के लोगों ने बताया कि रूपेश दो भाइयों में छोटा था।


