
मकान मालिक के हाथ-पैर बांधकर 16 लाख कैश और सोने चांदी के गहने लूट ले गए बदमाश





मकान मालिक के हाथ-पैर बांधकर 16 लाख कैश और सोने चांदी के गहने लूट ले गए बदमाश
उदयपुर. उदयपुर जिले के कनोड़ में लुटेरों ने देररात एक घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया। जिसमें करीब 2 करोड़ का सामान लूट लिया गया। इस दौरान लुटेरों ने मकान मालिक को बंधक बनाकर रखा। सुबह मामले की जानकारी मिलने पर कनोड़ थाने के सीआई तेज सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घटना की जानकारी ली गई। परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
घटना कनोड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बीती रात सोहन कोठारी के घर में हुई। जो यहां अकेले रहते हैं। करीब 4 चोर पीछे के रास्ते घर में घूसे और सोहन कोठारी को बंधक बना लिया। जिसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान घर में रखे 16 लाख रुपए केश, सोने और चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए। लूटे गए सामान की कुल कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
मकान मालिक बोला- मुझे मरा समझकर छोड़ गए
मकान मालिक सोहन लाल ने बताया कि लुटेरों ने मेरा मूं, हाथ और पैर सब बांध दिए। मेरी बस नाक खुली थी, जिससे सांस ले सकूं। करीब डेढ़ घंटे लूटपाट करते रहे। मेरा मूं में भी कपड़े ठूंस दिए थे। जिसके कारण मेरे मूं से खून निकलने लगा। लूटपाट करने के बाद लुटेरे मुझे मरा समझ कर छोड़कर चले गए। उनके जाने के बाद मैने शोर मचाया, तब पास में रहने वाला ही एक व्यक्ति यहां पहुंचा। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
जानकारी अनुसार, इस दौरान लुटेरों ने घर में करीब दो कमरों के दरवाजे तोड़े। अलमारियों के ताले तोड़े और घर में अलग-अलग जगह रखे जेवर और नकद रुपए लूटकर ले गए। घटना की सूचना मिलने पर घर के आसपास भी लोगों की भीड़ जमा हो गई। सोहन कोठारी का परिवार भी मौके पर पहुंचा।

