[t4b-ticker]

शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर का दरवाज खटखटाकर घर में घुसकर मोबाइल फोन लूट कर भागे

शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर का दरवाज खटखटाकर घर में घुसकर मोबाइल फोन लूट कर भागे
बीकानेर। शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। छीना-झपटी और लूट की बढ़ती घटनाओं से आमजन में
भय का माहौल है। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक मकान का दरवाजा खटखटाकर घर में घुसने के बाद मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए। मंडल स्कूल के सामने रहने वाले सुरेन्द्र शुक्ला ने बताया कि करीब सात दिन पहले रात के समय दो बाइक पर सवार चार युवक उनके घर पहुंचे। बदमाशों ने दरवाजा खटखटाया और किसी काम से मिलने की बात कही। दरवाजा खुलते ही दो युवक जबरन घर में घुस गए, जबकि दो युवक बाहर बाइकों पर खड़े रहे। घर में घुसे बदमाशों ने टेबल पर रखा मोबाइल फोन उठाया और मौके से फरार हो गए। शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं पीडि़त ने घटना के तुरंत बाद सदर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी, लेकिन आरोप है कि अब तक न तो मामला दर्ज किया गया और न ही कोई कार्रवाई हुई। इससे आहत होकर पीडि़त ने पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद क्षेत्र में रहने वाले लोगों में भी रोष है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस गश्त की कमी के चलते बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पीडि़त व क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा का भरोसा बहाल हो सके

Join Whatsapp