Gold Silver

अस्पताल में चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार,जेब से पार किए थे 37,500 रुपए

अस्पताल में चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार,जेब से पार किए थे 37,500 रुपए
बीकानेर। नोखा जिला हॉस्पिटल में चोरी की वारदात करने वाले बदमाश को पुलिस ने शनिवार को दबोच लिया। करीब डेढ़ महीने पहले मरीज की जेब से 37,500 निकालकर आरोपी फरार हो गया था।
सीआई हंसराज लूणा ने बताया कि नोखा के जिला अस्पताल में पिछले काफी समय से मरीज की जेब में हाथ साफ करके शातिरचोर फरार हो जाते थे। पिथरासर गांव निवासी हेतराम बिश्नोई ने रिपोर्ट देकर बताया कि 27 मई को वो जिला अस्पताल में अपनाउपचार करवाने को लेकर पहुंचा था। भीड़ का फायदा उठाकर बदमाश उसकी जेब से 37,500 रुपए निकाल कर फरार हो गया।मामले की जांच के बाद कार्रवाई करते हुए नवल बस्ती निवासी उदाराम वाल्मिकी को गिरफ्तार किया है, जिसने वारदात करनास्वीकार कर लिया है।थाना अधिकारी ने बताया की अस्पताल में और अन्य स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं में शामिल अन्य कुछ बदमाशों को रडार परलिया गया है जल्दी पुलिस बड़ा खुलासा करेगी।

Join Whatsapp 26