
डोडा पोस्त सप्लायरों की धरपकड़ जारी,दो ओर दबोचे






बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर मादक पदार्थ सप्लायरों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत गंगाशहर पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पन्द्रह किलो डोडा पोस्त बरामद किया। एसएचओं गंगाशहर नवनीत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुख्ता तौर पर सूचना मिली थी कि कुम्हारों के मोड़ गंगाशहर में किराये पर रहने वाला जोधपुर के जांबा रिडमल नगर निवासी अशोक विश्रोई पुत्र हरिराम डोडा पोस्त की सप्लाई में लिप्त है। पुलिस की विशेष टीम पिछले काफी दिनों से उस पर निगरानी रखे हुए थी। मंगलवार को अशोक विश्रोई जैसे ही सप्लाई देने के लिये निकला तभी पुलिस ने उसे हरिराम जी मंदिर के पास घेराबंदी में लेकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से पन्द्रह किलो डोडा पोस्त की खेप बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं जसरासर थाना पुलिस ने इलाके में कार्यवाही कर थावरिया निवासी रूपाराम पुत्र रेंवतराम जाट को उन्नीस किलो डोडा पोस्त की खेप के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएचओं जसरासरजगदीश पंडार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रूपाराम का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाजा जा रहा है।


