कोर्ट ने इस एसपी के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, कहा- गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें

कोर्ट ने इस एसपी के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, कहा- गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। डीडवाना सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज तिवारी ने बारां एसपी राजकुमार चौधरी के खिलाफ शुक्रवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया। कोर्ट ने डीडवाना एसपी को आदेश दिया है कि बारां एसपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें। यह आदेश कोर्ट में पेंडिंग मामले सरकार बनाम सीताराम के मामले के तहत की गई। इस मामले में एसपी राजकुमार चौधरी जांच अधिकारी थे। मामले में गवाह रिकॉर्ड के लिए एसपी को बार-बार तलब किया जा रहा था, लेकिन वे पेश नहीं हो रहे थे। दरअसल, बारां एसपी राजकुमार चौधरी बार-बार आदेश के बावजूद पेश नहीं हुए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का विकल्प दिए जाने के बाद पेश नहीं हुए तो न्यायालय की गंभीर अवमानना मानी गई।

कोर्ट के आदेशों की अनदेखी

एसपी राजकुमार चौधरी को साल 2022 से कई बार सबूत दर्ज कराने के लिए तलब किया गया। बार-बार आदेश के बावजूद वे गैर हाजिर रहे। 16 नवंबर को उन्हें 5000 रुपए के जमानत वारंट के जरिए तलब किया गया था। इसके बावजूद एसपी राजकुमार चौधरी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का विकल्प भी विफल

कोर्ट ने एसपी राजकुमार चौधरी की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए साक्ष्य रिकॉर्डिंग के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का विकल्प भी दिया था। इसके बावजूद वे समय पर सबूत पेश नहीं कर रहे। कोर्ट ने इसे आदेशों की गंभीर अवहेलना माना है।

गिरफ्तारी वारंट का आदेश

मजिस्ट्रेट पंकज तिवारी ने सख्त कार्रवाई करते हुए एसपी राजकुमार चौधरी को गिरफ्तारी वारंट से तलब करने का आदेश दिया। साथ ही एसपी डीडवाना-कुचामन को निर्देश दिया कि आदेश की पालना एसआई या एएसआई स्तर के अधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित की जाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |