
बीकानेर: कूरियर कंपनी के पास कार्टून आया, खोलकर देखा तो निकला ये





बीकानेर: कूरियर कंपनी के पास कार्टून आया, खोलकर देखा तो निकला ये
बीकानेर। पटना से कूरियर के जरिये कार्टून भेजा गया जिसमें फूड आइटम लिखा था, लेकिन उसे खोलकर देख गया तो 5.20 किग्रा गांजा निकला। कोटगेट थाना पुलिस ने गांजा जब्त कर एनडीपीएस का मामला दर्ज किया है। एसएचओ ने बताया कि रानीबाजार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित डीटीडीसी कूरियर कंपनी के यहां कार्टून में गांजा सप्लाई की सूचना मिली थी।
कूरियर कंपनी के ऑफिस पहुंची और जहां एक कार्टून संदिग्ध लगा। उस पर झा जी आम का आचार लिखा था जो बीकानेर में प्रताप बस्ती कालू मोदी बाड़े के पास जाना था। पुलिस ने कार्टून खोलकर देखा तो उसमें से 5.20 किग्रा गांजा बरामद हो गया। गांजा जब्त कर एनडीपीएस का मामला दर्ज किया है जिसकी जांच सिटी कोतवाली एसएचओ जसवीर कुमार को सौंपी गई है।

    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


