
चोरों के हौसले बुलंद, अब शहर से गांवों तक चोर अपना हाथ साफ कर रहे है





बीकानेर। बीकानेर में शहर से लेकर गांवों तक चोरी की वारदातें सामने आ रही है। हर तरफ चोरों का ही बोलबाला नजर आ रहा है। पांचू पुलिस थाना क्षेत्र के जयसिंंहदेसर मगरा गांव स्थित एक घर में चोरी होने की खबर है। यह वारदात 20 अक्टूबर की रात से लेकर 21 अक्टूबर सवेरे तक हुई बताई जा रही है। इस आशय की रिपोर्ट किशनलाल विश्नोई पुत्र मामराज ने पांचू पुलिस थाने में दी है। अरोप है कि अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसे और सोने-चांदी के जेवर तथा नगदी चुरा ले गए।
चोरी करने वाला आरोपी पकड़ा गया, चोरी का माल बरामद
दूसरी ओर पांचू थाना क्षेत्र के नाथूसर गांव में गत दिनों एक ढाणी में चोरी के मामले में एक जने को गिरफ्तार कर चोरी किया गया माल बरामद किया है। इस बारे में पांचू थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने टीम ने मुल्जिम हेतराम पुत्र बन्नाराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी नाथूसर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से आढ सोने जैसी धातु, एक ठुसी सोने जैसी धातु, 03 रखडी सोने जैसी धातु, 03 अंगुठी सोने जैसी धातु, एक कानों की बाली सोने जैसी धातु व एक कडला सेट चांदी जैसी धातु व 20 हजार रुपये नगद बरामद किए। घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप वाहन को भी जप्त किया गया।
पुलिस के अनुसार यह मामला 18 अक्टूबर को को परिवादी ईश्वर राम पुत्र हीराराम जाट निवासी नाथूसर ने दर्ज कराया था। जिसमें आरोपी हेतराम पुत्र बन्नाराम जाति जाट को नामजद किया गया था। उसने बताया था कि आरोपी सोने की आढ, 3 तोला सोने की ठुसी, 3 सोने की रखडी 3 सोने की अंगूठी, 1 सोने की बालियाँ, 1 चांदी कडला सेट, 88500/- रुपये नगदी आदि चोरी करके ले गया।


