
बदमाशों के हौसले बुलंद, युवक को घर के कमरे में बंद कर रस्सी से बांधकर बेल्टों से बुरी तरह से पीटा



बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में युवक को कमरे में बंद कर बैल्ट व पट्टों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट से युवक के शरीर पर कई जगह चोटें भी आई है। इस मामले में पीडि़त युवक ने पांच जनों को नामजद किया है। आरोप लगाया है कि आरोपी जाते वक्त उसके घर से गाय, बकरी व अन्य सामान भी चोरी कर ले गए।
दरअसल, पीडि़त युवक रमेश है। जो कि घड़साना का रहने वाला है। उसकी ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उदयरामसर में प्रकाश का खेत है। जहां यह वारदात हुई है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 05 अक्टूबर को आरोपी अंग्रेज, कुलविन्द्र, रणजीत सिंह, परमजीत कौर व निर्मला ने उसको कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि अंग्रेज व कुलविन्द्र ने उसके साथ लात-घूसो, बैल्ट व पट्टों के साथ मारपीट की। जिससे उसके शरीर में कई जगह चोटें आई है। आरोप है कि आरोपी जाते वक्त गाय, बकरी को भी अपने साथ गाड़ी में डाल ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

