
शहर में झपटामार के हौसले बुलंद, महिला से चैन व मोबाइल छीनकर भागे





शहर में झपटामार के हौसले बुलंद, महिला से चैन व मोबाइल छीनकर भागे
बीकानेर। शहर में एकबार फिर झपटमार सक्रिय हो गये है आये दिन राह चलते आमजन के हाथों से मोबाइल पर्स छीनकर बाइक सवार भाग जाते है। पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद भी झपटमार पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा है। ऐसा ही एक मामला नयाशहर थाने इलाके का सामने आया है जहां जनता प्याऊ के पास एक महिला पैदल चल रही थी तभी तेज रफ्तार में एक बाइक सवार में मुंह पर कपड़े बांधे हुआ और महिला के हाथ मोबाइल छीन कर भाग गये। वहीं दूसरा मामला इंदिरा चौक में महिला के गले से बाइक सवार चैन छीन ले गए। जिसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।जिसमें दिखाई दे रहा है कि इंदिरा चौक क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े दस बजे के आसपास महिलाएं गली से निकल रही थी। इसी दौरान सामने से दो बाइक सवार आए और सैकड़ों में महिला के गले से चैन छीनकर भाग गए। बाइक सवार द्वारा चैन छीनने के कारण महिला गिर गयी। बीकानेर में लगातार ऐसी घटनाओं से आमजन खौफ में है और पुलिस प्रशासन के लिए चैन स्नैचर चुनौती बने हुए है


