बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद महिला अधिवक्ता को धमकाया

बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद महिला अधिवक्ता को धमकाया

बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद महिला अधिवक्ता को धमकाया
बीकानेर। शहर में बदमाश बेखौफ हैं। खुलेआम धमकी देने, जानलेवा हमला करने, हथियारों से डरा-धमका रहे हैं। ताजा मामला गंगाशहर थाना इलाके का है, जहां बदमाशों ने एक महिला अधिवक्ता को धमकाया है। गोपेश्वर बस्ती निवासी महिला अधिवक्ता तारा गहलोत पत्नी कैलाश तंवर ने गंगाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया कि 22 जुलाई की दोपहर को वह अदालत से घर आई थीं। तब घर की छत पर भगदड़ सुनाई दी। छत पर गई, तो कुछ लडक़े व लड़कियां थे, जो कुछ सामान छुपाने की कोशिश कर रहे थे। उनसे पूछा, तो कोई जवाब नहीं दिया। तभी दो लडक़े सीढिय़ों से नीचे घर में आए और फ्रीज पर एक लैपटॉप, चार मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान रख कर भाग गए। कुछ देर बाद हमें पता चला कि उनके घर पुलिस आई थी। तब तक मोहल्ले वाले एकत्रित हो गए। इसके बाद हमने सामान देखा, तो हमें सट्टेबाजी का लगा, जो गैर कानूनी है। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने गंगाशहर पुलिस को सूचना कर दी। पुलिस आई और सामान जब्त कर ले गई। परिवादिया ने बताया कि बाद में आरोपियों ने घर के आगे आकर गाली-गलौज की और धमकाया।
परिवादी ने बताया कि वह सास के साथ आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत करने गई। तब दो युवक बाइक लेकर घर पर आए और पुलिस में शिकायत करने पर धमकाया। उन्होंने कहा कि अब परिणाम भुगतना पड़ेगा। समझौता करने के बाद भी नहीं छोड़ेंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एसपी से मिले अधिवक्ता: घटनाक्रम के संबंध में बार एसोसिएशन बीकानेर के सचिव विजयपाल व मीडिया प्रभारी अनिल सोनी के नेतृत्व में अधिवक्ता पुलिस अधीक्षक से मिले और उन्हें ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ सत कार्रवाई करने की मांग की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |