
दम्पति ट्रेन के आगे कूदे,मौत






बीकानेर। अपने घर वालों को जयपुर इलाज का कहकर निकले एक दम्पति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। शहर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौपड़ा बाड़ी के पास रहने वाले राजूराम सोनी व उसकी पत्नी मुन्नी देवी ने सोमवार रात घड़सीसर रेलवे ट्रेक पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी अपने बच्चों को पत्नी मुन्नी देवी के कैंसर के इलाज के लिए जयपुर जाने का कहकर निकले थे। जहां सोमवार रात को दोनों ने घड़सीसर रेलवे ट्रेक पर ट्रेन के आगे कूद गये। अल सुबह घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने क्षत विक्षिप्त दोनों के शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाये है।


