थड़ी-ठेलों पर निगम की फिर मार,बड़े दुकानदारों को दुलार

थड़ी-ठेलों पर निगम की फिर मार,बड़े दुकानदारों को दुलार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने अवैध रूप से खड़े हो रहे ठेलों और गाड़ों को हटाने का सिलसिला तेज कर दिया है। लेकिन हर बार की तरह बड़े दुकानदारों पर मेहरबानी बरकरार रखी है। बुधवार को शहर की सबसे पॉश कॉलोनी के बीचों बीच बनी चौपाटी को हटाया गया। जयनारायण व्यास कॉलोनी में मुख्य सर्किल के चारों तरफ लंबे समय से जमे ठेलों को निगम ने उठाकर अपने कब्जे में ले लिया। किन्तु उनको शहर के मुख्य बाजारों में अनैतिक रूप से चल रहे बाजार और दुकानों के आगे आएं अतिक्रमण दिखाई नहीं दे रहा है। महापौर का कहना है कि बीकानेर में जगह-जगह लोगों ने अवैध रूप से गाडे लगा रखे हैं। इससे मुख्य मार्गों पर यातायात प्रभावित हो रहा है और सर्किल का सौंदर्य भी बिगड़ रहा था। ऐसे में इस क्षेत्र को ठेलों से मुक्त करने का अभियान शुरू किया गया है। भविष्य में भी कोई यहां ठेले लगायेगा तो उठाने के साथ जुर्माना लगाया जायेगा। आने वाले समय में रेलवे स्टेशन के आसपास, कोटगेट क्रासिंग के पास, होटल लालजी के सामने लगने वाले ठेले भी हटाये जायेंगे। इस क्षेत्र में कुछ लोगों ने चलते फिरते शो रूम ही मुख्य सडक़ पर खड़े कर लिए हैं। नगर निगम ने पिछले कुछ दिनों में भीमसेन चौधरी सर्किल और फड़ बाजार से भी कब्जे हटाये गए हैं। वहीं अन्य क्षेत्रों की सूची तैयार की जा रही है।
शहर के भीतरी क्षेत्र में भी अतिक्रमण
शहर के भीतरी क्षेत्र की तंग गलियों में भी बड़ी संख्या में लोगों ने अतिक्रमण कर रखे हैं, इन्हें हटाकर सडक़ों को चौड़ा किया जाना चाहिए। जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, बीके स्कूल के आसपास, मोहता चौक, बैदों के चौक, बड़ा बाजार सहित अनेक क्षेत्रों में लोगों ने दुकानों के बाहर दुकानें खोल ली है। इससे भी यातायात बाधित है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |