Gold Silver

घर की छत्त लग रहे मोबाइल टावर कंपनी को निगम ने काम बंद करने का दिया नोटिस

खुलासा न्यूज बीकानेर। गजनेर रोड स्थित हैड पोस्ट आफिस के पास एक घर की छत्त पर मोबाइल का टावर लग रहा है जिसको लेकर मोहल्लेवासियों ने पुलिस थाना कोटगेट व निगम में शिकायत दर्ज करवाकर विरोध किया कि मौहल्ले में टावर का निर्माण नहीं होना चाहिए। क्योकि मोबाइल के टावर से निकलने वाली हानिकारक किरणों से कई तरह की बिमारियों का जन्म होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मौहल्लेवासियों ने मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर कोटगेट पुलिस ने शिकायत की। नगर निगम प्रशासन हरकता में आया और गुरुवार को इण्डस टॉपर्स लिमिटेड कंपनी को एक नोटिस जारी किया है जिसमें बताया कि शिव कुमार, भवानीशंकर, ओमप्रकाश, सुगनराम वार्ड नं 51 अर्चन कलर लैब को निगम द्वारा अनापत्ति 8 जुलाई 2021 को जारी कि गई थी। खुलासा न्यूज ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की जिस पर निगम ने कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी किया। मौहल्लेवासियों द्वारा मोबाइल टावर लगाने पर आपत्ति की गई तथा इस प्रकार में सेशन न्यायालय ने दावा संख्या 2013/2021 के तहत विचाराधीन है । अत: नगर निगम आयुक्त ने आगामी आदेश तक टावर इंस्टालेशन व विद्युत कनेक्शन संबंधित कार्य को पूर्ण रुप से बंद किया जावे। अगर नोटिस जारी होने के बाद भी टॉवर का कार्य चालू रखा तो आपके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Join Whatsapp 26