
जारी है कोरोना का तांडव,पॉजिटिव बढ़ा रहे है धड़कन






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना लगातार तांडव मचा रहा है। निरन्तर कोरोना के नये नये मामले अलग अलग क्षेत्रों से सामने आ रहे है। जिसके चलते पॉजिटिवों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी अभी आई रिपोर्ट में 25 नये पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अब जिले में 2251 पॉजिटिव केस हो गये है।शुकुन की बात यह है कि 1642 मरीज ठीक हो घर लौट चुके है और 533 केस एक्टिव रह गये है।


