फ्लाइट में सफर कर रहा था कोरोना संदिग्ध, विमान की खिड़की से कूदा पायलट

फ्लाइट में सफर कर रहा था कोरोना संदिग्ध, विमान की खिड़की से कूदा पायलट

नई दिल्ली। दुनिया हर जगह कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। लोग कोरोना से बचने के लिए कुछ भी करने को आमादा हैं। ऐसा ही एक मामला पिछले शुक्रवार को एयर एशिया इंडिया की पुणे-दिल्ली फ्लाइट में सामने आया। यहां जैसे ही पता चला कि फ्लाइट में कोरोना का मरीज सवार है, ये सुनते ही पायलट विमान की खिड़की से कूद गया।
भारत के लिए अहम है मंगलवार,कम्युनटी स्प्रेड को लेकर खुलासा करेगा
दरअसल, ये मामला है 20 मार्च का। पुणे से दिल्ली आए एयर एशिया इंडिया के प्लेन -732 से खबर मिली थी कि यहां कथित रूप से कोरोना से संक्रमित एक यात्री यात्रा कर रहा है। इसके बाद विमान में हड़कंप मच गया। विमान के दूसरे यात्री और क्रू के सदस्य इस ख़बर से घबरा गए। उनके अंदर कोरोना को लेकर इतनी दहशत थी कि लैंडिंग के बाद पायलट-इन-कमांड ने कॉकपिट के सेकेंडरी एक्जिट से बाहर छलांग लगा दी।इस ख़बर के फैलते ही तुरंत यात्रियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। लेकिन जांच के दौरान सभी के टेस्ट नेगेटिव पाए गए। इस बारे में एयर एशिया इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ’20 मार्च 2020 को ढ्ढ5-732 प्लेन में पुणे से नई दिल्ली फ्लाइट में संदिग्ध यात्री के सवार होने का मामला सामने आया था।
कांग्रेस ने मोदी सरकार के आपदा प्रबंधन को बताया नाकाफी, केंद्र के सामने रखी
प्रवक्ता ने मुताबिक, इसके बाद यात्रियों की जांच की गई और लेकिन सभी के टेस्ट नेगेटिव आए हैं। जांच के दौरान लैंडिंग के बाद विमान को अलग खड़ा किया गया और यात्रियों को पीछे के रास्ते उताया गया। उन्होंने बताया कि विमान की पूरी तरह से कीटाणु शोधन और गहरी सफाई की गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |