ठेकेदार की लापरवाही कही आमजन पर ना पड़ जाये भारी,

ठेकेदार की लापरवाही कही आमजन पर ना पड़ जाये भारी,

बीकानेर। शहर के कलक्टर परिसर में कभी भी हो सकता है बड़ा घटना है। इसका मुख्य कारण है कलक्टर ऑफिस में बने पार्क के अंदर आने वाले रास्ते पर बने तीन गेटों पर बंद करने के लिए लोहे के गेट लग हुए है। लेकिनएक फाटक का गेट पिछले काफी महिनों से नहीं था। जब दबाब पड़ा तो अनन फनन में ठेकेदार ने कच्चा काम करके दरवाजे पर गेट लगा दिया लेकिन गेट दो तीन दिन ही टीका और वापस टूट गया। ये तो गनीमत रही कि जबगेट टूट गिरा उस समय कम आवाजाही होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। मजे की बात है इन दरवाजों से कलक्टर ऑफिस महज 50 कद दूर ही है सुबह से लेकर शाम तक सभी अधिकारी इस और निकलते है लेकिन उनका ध्यान इधर नही जाता है। जिसका नतीजा है कि ठेकेदार ने काफी महीनों के बाद इसको लगाया वो भी उसको अटका कर लगा दिया जिससे वो वापस गिर गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |