लगातार बढ़ रहे कोरोना केस ने बढ़ाई सभी की धड़कनें,मिले 445 नए केस

लगातार बढ़ रहे कोरोना केस ने बढ़ाई सभी की धड़कनें,मिले 445 नए केस

जयपुर। पिछले साल 21 मार्च को राज्य में लॉकडाउन की घोषणा हुई थी। इस साल भी 21 मार्च आते-आते महामारी के लेकर हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं और राज्य पर एक बार फिर लॉकडाउन की आहट होने लगी है। राज्य में शनिवार को नए कोरोना पॉजिटिव की संख्या 445 पहुंच गई है। राजधानी जयपुर से लेकर कई जिलों में संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है और राज्य सरकार की चिंता भी। वहीं आम लोगों के लिए यह फिर से लॉकडाउन से उपजे परेशानियों का डर बढ़ा रहा है।
धारा 144 राज्य में लगाई जा चुकी है, लेकिन अब नए मरीजों की संख्या साढे चार सौ के करीब पहुंचने पर सख्ती को लेकर भी आम आदमी को तैयार रहना होगा। यह भी समझने की जरूरत है कि कहीं ना कहीं सतर्कता में लापरवाही बरती जा रही है। क्योंकि डब्ल्यूएचओ भी कह चुका है कि वैक्सीन आने के बाद भी सतर्कता रखना ही इस महामारी से बचाव का उपाय है। लॉकडाउन की बरसी पर फिर से राज्य लॉकडाउन की परिस्थितियों में पहुंच रहा है, तो इसमें सरकारी स्तर के साथ आम लोगों की लापरवाही भी निश्चित तौर पर कारण बनी है। कोरोना के एक्टिव केस 3310 हो चुके हैं, यह भी बड़ी चिंता का विषय है।
ह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर से 72, कोटा 56, उदयपुर 48, जोधपुर 47, भीलवाड़ा 31, डूंगरपुर 31, अजमेर 29, राजसमंद 24, चित्तौडग़ढ़ 22,अलवर 13, बांसवाड़ा 13, झालावाड़ 10, बारां 5, श्रीगंगानगर 5, नागौर 5, बाड़मेर 3, सीकर 3, टोंक 3, झुंझुनूं 3, बूंदी 2, करौली 1, भरतपुर 1, दौसा 1, धौलपुर 1, हनुमानगढ़ से एक नया मरीज मिला है।
यहां नहीं मिले मरीज
चूरू, जैसलमेर, जालौर, पाली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सिरोही से कोई नया मरीज नहीं मिला है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89400 रेट , 22 कैरट 94400 चांदी 111000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89400 रेट , 22 कैरट 94400 चांदी 111000 |