[t4b-ticker]

तेरापंथ भवन में ‘समाज निर्माण में अध्यात्म और मीडिया की भूमिका’ विषय पर वैचारिक संगोष्ठी आयोजित

अध्यात्म और मीडिया का संगम ही स्वस्थ समाज का आधार: मुनि श्री कमल कुमार

तेरापंथ भवन में ‘समाज निर्माण में अध्यात्म और मीडिया की भूमिका’ विषय पर वैचारिक संगोष्ठी आयोजित

वरिष्ठ पत्रकारों और प्रबुद्धजनों ने साझा किए विचार

बीकानेर, 2 जनवरी। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा गंगाशहर के तत्वावधान में गुरुवार को तेरापंथ भवन में एक विशेष वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उग्र विहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी स्वामी के पावन सान्निध्य में आयोजित इस संगोष्ठी का मुख्य विषय ‘समाज निर्माण में अध्यात्म और मीडिया की भूमिका’ रहा। इस अवसर पर मुनि श्री ने अध्यात्म और मीडिया के अंतर्संबंधों को रेखांकित करते हुए समाज को नई दिशा प्रदान की।

सत्य ही धर्म है और सत्य ही मीडिया का मूल

मुनि श्री सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री कमल कुमार जी ने कहा कि जिस प्रकार शरीर से आत्मा का निकल जाना मृत्यु है, उसी प्रकार अध्यात्म के बिना जीवन और धर्म का कोई अस्तित्व नहीं है। उन्होंने कहा, “मीडिया का कार्य सत्य को सामने लाना है और सत्य का वास्तविक अर्थ ही धर्म है। जहाँ नैतिकता और प्रामाणिकता का अभाव होता है, वहाँ अशांति पनपती है।” मुनि श्री ने संयम को ही जीवन का आधार बताते हुए गंगाशहर में तपस्वी संत नमि मुनि द्वारा की जा रही साधना की भी सराहना की।

अध्यात्म नींव तो मीडिया है लोकतंत्र का स्तंभ

विषय प्रवर्तन करते हुए जैन लूणकरण छाजेड़ ने कहा कि समाज की मजबूती आध्यात्मिक मूल्यों और मीडिया की जिम्मेदार भूमिका पर टिकी है। उन्होंने अध्यात्म को समाज का ‘चरित्र’ और मीडिया को ‘आंख-नाक-कान’ की संज्ञा दी।

मुख्य वक्ता ने प्रिंट मीडिया की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लिखने की कला में संयम तभी आता है जब भीतर अध्यात्म का वास हो। उन्होंने चरित्र निर्माण की शुरुआत परिवार से करने पर जोर दिया।

मीडिया पर अध्यात्म का अंकुश आवश्यक

बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष खुशाल सिंह ने पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज की अनैतिक समस्याओं का समाधान गुरु ज्ञान और आध्यात्मिक अंकुश में ही निहित है। वहीं, ‘जार’ के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम मारू ने कहा कि जब अध्यात्म और मीडिया की धाराओं का संगम होता है, तो समाज की बुराइयों का अंत सुनिश्चित हो जाता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और कुरीतियों के विरुद्ध मीडिया की लेखनी को अध्यात्म से ही शक्ति मिलती है।

साहित्य और पताका से हुआ पत्रकारों का सम्मान

इस गरिमामय समारोह में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा द्वारा बीकानेर के कलम के धनी पत्रकारों का साहित्य एवं दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया। सभा के अध्यक्ष नवरतन बोथरा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सभा के मंत्री जतनलाल संचेती ने किया।
इस अवसर पर अमरचंद सोनी, पवन छाजेड़, मांगीलाल लूणिया सहित तेरापंथी सभा के अनेक पदाधिकारी, प्रबुद्ध नागरिक और मीडिया जगत की हस्तियां उपस्थित रहीं।

प्रेषक: जतनलाल संचेती मंत्री, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, गंगाशहर

Join Whatsapp