बारिश से नहीं, जिम्मेदारों की उदासीनता से इस वार्ड के हालात हुए बुरे, कई घरों में घुसा पानी, सीवरेज हुए ऑवरफ्लो, देखें वीडियो

बारिश से नहीं, जिम्मेदारों की उदासीनता से इस वार्ड के हालात हुए बुरे, कई घरों में घुसा पानी, सीवरेज हुए ऑवरफ्लो, देखें वीडियो


खुलासा न्यूज, बीकानेर। गुरुवार देर रात से शहर में शुरू हुई बारिश ने जिम्मेदारों की उदासीनता का बखान कर दिया। लोग बारिश को कसूर दे रहे है, लेकिन लोगों को यह पता होना चाहिए कि बारिश होना तो एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, इसे कोई भी रोक नहीं सकता है, लेकिन इससे होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है और उस नुकसान को कोई आम-आदमी नहीं बल्कि यहां के जनप्रतिनिधि और प्रशासन द्वारा ही बचाया जा सकता है। इन दोनों की उदासीनता के चलते घंटों हुई रिमझिम बारिश में शहर के कई वार्डों में हालात बिगड़ गए। कहीं पानी की गलियां अट गई तो कहीं सीवरेज जाम हो गई, जो ऑवरफ्लो हो गई और उनका गंदा पानी सड़कों पर फैल गया। ऐसे ही हालात तिलक नगर वार्ड नंबर 10 में देखने को मिले। जहां कई घरों में पानी घुस गया। यहां के गिरिराज सिंह ने बताया कि तिलक नगर में बहुत बुरे हालात की स्थिति बनी हुई है। यहां दुकानों, घरों व अंडरग्राउंड में बरसात का पानी भर गया। पानी की निकासी नहीं होने के कारण सीवरेज ऑवरफ्लो हो गई, बहते पानी के कारण बिजली पौल टेढ़े हो गए। जगह-जगह सड़के में बैठ गयी। अब सड़कों के अभाव के कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को स्कूल ले जाने वाली गाडिय़ा को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। विकास को लेकर कॉलोनी बहुत पीछे है। सड़कों का अभाव है। पिछली कांग्रेस सरकार में भी कॉलोनी में कोई खास विकास कार्य नहीं हुए। गिरिराज सिंह चारण अपने प्रयासों से काफी सड़के विधायक सिद्धि कुमारी के विधायक कोटे से स्वीकृत करवाके बनवाई है। उसके अलावा और कोई काम नहीं हुआ, जिसका उसका खामियाजा जनता भुगत रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |