
जिला परिवहन कार्यालय के हाल बेहाल, सिर दर्द का कारण बना केएमएस कार्ड






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला परिवहन कार्यालय के हाल बेहाल है। इसको लेकर लगातार सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान शर्मा प्रयासरत है लेकिन जिला परिवहन के हाल जस के तस बने हुए है। इस सम्बंध में हनुमान शर्मा ने प्रमुख शासन सचिव लगातार पत्राचार कर रहे है लेकिन समस्याओं का अंबार कम नहीं हो रहा है। हनुमान शर्मा ने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर में वाहन स्वामियों एवं लाइसेंस धारकों के लिए केएमएस कार्ड सिर दर्द बना हुआ हैं। पिछले एक महीने से लगभग हजारों स्मार्ड कार्ड रूपी आरसी और सैंकड़ो ड्राइविंग लाइसेंस केएमएस(की मैनेजमेंट सर्विस एस से जुड़ाव) कार्ड खत्म होने से अटके पड़े हैं। स्मार्ट कार्ड केएमएस नही होने से वाहन और ड्राइविंग लाइसेंस का डाटा विवरण ऑन लाइन नही दिखाता और सड़क एवं मुख्य मार्गो पर यातायात पुलिस व आरटीओ अधिकारी द्वारा वाहन के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस ऑन लाइन नही होने पर चालान पर चालान काटे जा रहे है और वाहन चालकों तथा ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को आर्थिक,शारीरिक एवं मानसिक नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। केएमएस कार्ड की खामी के चलते आरसी रिब्युअल,नया रजिस्ट्रेशन,डुप्लीकेट आरसी,लोन कैंसिल,स्वामित्व हस्तांतरण जैसे महत्वपूर्ण काम रुके हुए हैं। आरटीआई एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान शर्मा ने प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखकर बताया कि विभाग के पास केवल एक मात्र केएमएस कार्ड हैं जो बार बार मियाद खत्म होने से सभी वाहन संबंधी और ड्राइविंग लाइसेंस के काम रुक जाते है,जबकि वाहन श्रेणी अनुसार अनेक शाखाएं हैं जिनका एक कार्ड होने से समय पर डाटा सेव हो उससे पहले केएमएस कार्ड खराब हो जाता है।शर्मा ने शाखा अनुसार केएमएस कार्ड उपलब्ध करवाने और वाहन स्वामियों को समय पर डाटा सेव कर जल्द से जल्द स्मार्ट कार्ड दिलवाने के आदेश जारी करने का आग्रह किया।


